भारत-अफ्रीका व्यापार बढ़ाने के लिए प्रवेश वीजा पर विचार

जोहानिसबर्ग : अफ्रीका भारत व्यापार परिषद ने आज दोनों देशों की सरकारों से दीर्घावधि के बहु प्रवेश वीजा पर विचार करने को कहा जिससे द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाया जा सके. अफ्रीका भारत व्यापार परिषद की कल दूसरी बैठक हुई जिसमें दोनों देशों के बीच आपसी लाभकारी आर्थिक सहयोग बढ़ाने की संभावना पर विचार विमर्श हुआ. परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 12:32 PM

जोहानिसबर्ग : अफ्रीका भारत व्यापार परिषद ने आज दोनों देशों की सरकारों से दीर्घावधि के बहु प्रवेश वीजा पर विचार करने को कहा जिससे द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाया जा सके. अफ्रीका भारत व्यापार परिषद की कल दूसरी बैठक हुई जिसमें दोनों देशों के बीच आपसी लाभकारी आर्थिक सहयोग बढ़ाने की संभावना पर विचार विमर्श हुआ.

परिषद के सदस्यों ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को भारत के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों तथा अफ्रीका के मान्यता प्राप्त निजी क्षेत्र के समूहों की सिफारिशों के आधार पर कारोबारियों को दीर्घावधि का (एक से दो साल) का बहु प्रवेश वीजा के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए.

भारतीय विमानन कंपनियां अफ्रीका के लिये जल्द परिचालन शुरु करेंगी: शर्मा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत से विमानन कंपनियां अफ्रीका के लिये उड़ानें जल्द शुरु करेंगी. भारत-अफ्रीका व्यावसायिक परिषद (आईएबीसी) की कल दूसरी बैठक में यहां हवाई यात्रा संपर्क और वीजा से जुड़े दो प्रमुख मुद्दों पर ही विचार विमर्श किया गया. बैठक की सह अध्यक्षता भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने की. फिक्की इस बैठक के लिये संस्थागत भागीदार है.

शर्मा ने कहा मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि आप जल्द ही भारतीय विमानन कंपनियों की अफ्रीका को उड़ान जल्द ही देखेंगे. निजी भारतीय विमानन कंपनियां भी इसमें शामिल होंगी. हमने इनकी पहचान कर ली है. जेट हाल तक ही दक्षिण अफ्रीका के लिये उड़ान भरती रही है. वर्ष 2014 में एयर इंडिया भी अफ्रीका के लिये उड़ान शुरु करेगी. मुझे यह जानकारी दी गई है.

शर्मा यहां तीसरी भारत अफ्रीका व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिनिधियों का आना जाना तभी बेहतर होगा जब दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा का संपर्क अच्छा होगा.

Next Article

Exit mobile version