लीबिया : कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत
बेनगाझी (लीबिया) : पूर्वी लीबिया के डेरना शहर में एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य लोग घायल हो गये. राष्ट्रीय संवाद समिति लाना ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था. यह संवाद समिति त्रिपोली में मिलिशिया समर्थित सरकार के साथ संबंधित है जिसे […]
बेनगाझी (लीबिया) : पूर्वी लीबिया के डेरना शहर में एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य लोग घायल हो गये. राष्ट्रीय संवाद समिति लाना ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था. यह संवाद समिति त्रिपोली में मिलिशिया समर्थित सरकार के साथ संबंधित है जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय मान्यता नहीं देता है.
डेरना ने स्थानीय और चिकित्सकीय सूत्रों के हवाले से कहा, 15 लोग घायल भी हुए हैं… जिनमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल है.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल में शहर पर नियंत्रण रखने वाले मिलिशया के स्थानीय लोगों और इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों के बीच संघर्ष हुए हैं.
तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी को 2011 में सत्ता से बाहर करने के लिए हुए विद्रोह के बाद से लीबिया में अराजकता की स्थिति है. प्रतिद्वंद्वी सरकारों और संसदों के साथ-साथ शक्तिशाली मिलिशिया वर्चस्व और तेल संसाधन में हिस्सेदारी के लिए लड़ रहे हैं.