चीन के लिए जासूसी करने वाला दक्षिण कोरिया का नौसेना अधिकारी गिरफ्तार
सोल : दक्षिण कोरिया के एक नौसैन्य अधिकारी को सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां चीन को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी आज रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी. रक्षा सुरक्षा कमान में तैनात एक लेफ्टिनेंट कमांडर पर आरोप हैं कि उसने गोपनीय जानकारी संदिग्ध चीनी एजेंट को उस समय […]
सोल : दक्षिण कोरिया के एक नौसैन्य अधिकारी को सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां चीन को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी आज रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी. रक्षा सुरक्षा कमान में तैनात एक लेफ्टिनेंट कमांडर पर आरोप हैं कि उसने गोपनीय जानकारी संदिग्ध चीनी एजेंट को उस समय दीं, जब वह वर्ष 2009 से 2012 तक चीन में पढ़ रहा था.
उसने धन के बदले सैन्य जानकारी विश्वविद्यालय के एक छात्र को दी. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों को संदेह है कि चीनी छात्र एक गुप्तचर था. पिछले माह रक्षा सुरक्षा कमान के दो अधिकारियों को हथियार विक्रेताओं तक गोपनीय जानकारी पहुंचाने के जुर्म में क्रमश: छह और चार साल कैद की सजा सुनाई गयी थी.