पाक ने 3जी दूरसंचार नीलामी की नीति बनाई
इस्लामाबाद: काफी इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने बहुप्रतीक्षित 3जी सेवाओं के लाइसेंस नीलामी के लिए नीति को अंतिम रुप दे दिया.सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अनुषा रहमान ने आज कहा कि नीलामी के लिए देश की चार मोबाइल फोन कंपनियों ने रचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि इन नीतिनिर्देशों को संघीय मंत्रिमंडल सलाहकार समिति कल मंजूरी […]
इस्लामाबाद: काफी इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने बहुप्रतीक्षित 3जी सेवाओं के लाइसेंस नीलामी के लिए नीति को अंतिम रुप दे दिया.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अनुषा रहमान ने आज कहा कि नीलामी के लिए देश की चार मोबाइल फोन कंपनियों ने रचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि इन नीतिनिर्देशों को संघीय मंत्रिमंडल सलाहकार समिति कल मंजूरी देगी. उच्चतम न्यायालय ने गत 28 सितंबर को 3जी लाइसेंसों की नीलामी प्रक्रिया को तेज करने तथा पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सदस्यों की नियुक्ति करने की मांग वाली याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार को नीलामी प्रक्रिया तेज करने को कहा था.