नाइजीरिया के चर्च में आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत

पोतीस्कुम (नाइजीरिया) : पूर्वोत्तर नाइजीरिया में एक भीड़ भरे इवानजेलिकल क्रिश्चन चर्च में प्रार्थना के दौरान महिला आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम द्वारा अकसर ऐसे हमले किए जाते हैं और विस्फोटों तथा गोलीबारी के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:00 PM

पोतीस्कुम (नाइजीरिया) : पूर्वोत्तर नाइजीरिया में एक भीड़ भरे इवानजेलिकल क्रिश्चन चर्च में प्रार्थना के दौरान महिला आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम द्वारा अकसर ऐसे हमले किए जाते हैं और विस्फोटों तथा गोलीबारी के क्रम में यह ताजा घटना है. संगठन ने पिछले सप्ताह करीब 200 लोगों की हत्या कर दी थी. बुधवार को एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे करीब 100 पुरुषों और बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

पूर्वोत्तर योब राज्य के सबसे बड़े शहर पोतीस्कुम के ‘रीडीम्ड क्रिश्चन चर्च ऑफ गॉड’ में पुलिस पहुंच गयी है. वहां प्रार्थना के लिए आए पुरुषों और महिलाओं में से एक महिला ने बताया कि विस्फोट प्रार्थना सभा में शामिल एक महिला के शरीर में हुआ. महिला अपना नाम बताने से डर रही थी.

एपी के संवाददाता ने एक अस्पताल के मुर्दाघर में पांच शव देखे हैं. सूचना देने वाली महिला का इलाज वहीं चल रहा है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति महमदू बुहारी ने शुक्रवार को इन हमलों को क्रूर बताते हुए चरमपंथियों को कुचलने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरुरतों पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version