चेयरमैन के पद से हटेंगे बिल गेट्स ?

न्यूयॉर्क:अमेरिकी आइटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के कुछ बड़े निवेशक कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. कंपनी के 20 सबसे बड़े निवेशकों में शुमार तीन निवेशक उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का दबाव बना रहे हैं. इन निवेशकों की दलील है कि गेट्स कंपनी में नई रणनीतियां अपनाने में बाधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:11 AM

न्यूयॉर्क:अमेरिकी आइटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के कुछ बड़े निवेशक कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. कंपनी के 20 सबसे बड़े निवेशकों में शुमार तीन निवेशक उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का दबाव बना रहे हैं. इन निवेशकों की दलील है कि गेट्स कंपनी में नई रणनीतियां अपनाने में बाधा डालते हैं और सीईओ को भी अहम बदलाव करने से रोकने के लिए उनके अधिकार सीमित करना चाहते हैं.

हालांकि कंपनी के प्रतिनिधि ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 38 साल पहले गेट्स ने कंपनी की नींव रखी थी. 277 अरब डॉलर की कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.5 पर्सेंट की है. हालांकि ऐसी खबर है कि बोर्ड कंपनी में 5 पर्सेंट हिस्सेदारी रखने वाले इन तीन इनवेस्टर्स की बात पर ध्यान नहीं देगा.

Next Article

Exit mobile version