जोस :नाइजीरिया के मध्य में स्थित शहर जोस में भीड़ भरी मस्जिद में और एक मुस्लिम रेस्तरां में दो बम विस्फोट होने से 44 लोगों की मौत हो गयी. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के अधिकारी अब्दुस्सलाम मोहम्मद ने बताया कि विस्फोटों में 67 व्यक्ति घायल हुए हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने उत्पीडन के डर से नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि यन्ताया मस्जिद में रमजान के महीने के दौरान मौलवी शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के बारे में उपदेश दे रहे थे.
उसी दौरान विस्फोट हो गया. दूसरा विस्फोट राजनीतिज्ञों के संरक्षण में चल रहे शागलिंकू रेस्तरां में हुआ. जोश शहर जहां स्थित है वहां नाइजीरिया का मुस्लिम बहुल उत्तरी भाग और इसाई बहुल दक्षिणी भाग है. पूर्व में बोको हराम के चरमपंथी इस शहर में बम विस्फोट कर चुके हैं जिससे सैकडों लोगों की जान जा चुकी है.
’’प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सानी अबुबकर ने बताया कि पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात 9 बज कर 14 मिनट पर बाउची रोड बाजार में हुआ. यह स्थान बाउची मोटर पार्क और जोस विश्वविद्यालय के समीप है. उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पांच मिनट बाद ही यान्तया मसजिद के पास हुआ.