राष्ट्रमंडल से बाहर हुआ गाम्बिया
बांजुल : गाम्बिया सरकार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रमंडल से बाहर होने की घोषणा की है. हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है.एक बयान में कहा गया है , ‘‘आम जनता को सूचित किया जाता है कि गाम्बिया की सरकार तत्काल प्रभाव से राष्ट्रमंडल से बाहर हो गयी है. इसमें बताया […]
बांजुल : गाम्बिया सरकार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रमंडल से बाहर होने की घोषणा की है. हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है.एक बयान में कहा गया है , ‘‘आम जनता को सूचित किया जाता है कि गाम्बिया की सरकार तत्काल प्रभाव से राष्ट्रमंडल से बाहर हो गयी है.
इसमें बताया गया है कि सरकार ने ब्रिटिश राष्ट्रमंडल की सदस्यता छोड़ने और किसी भी नव औपनिवेशिक संस्था का सदस्य नहीं बनने का निर्णय लिया है और वह औपनिवेशवाद को बनाए रखने वाली किसी भी संस्था में एक दल के तौर पर शामिल नहीं होगी.राष्ट्रमंडल 50 से अधिक देशों का एक समूह है जिसमें अधिकांश राष्ट्र ब्रिटिश सम्राज्य के पूर्व उपनिवेश रह चुके हैं.
इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए कल देर तक किसी भी सरकारी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.