सरोद वादक अमजद अली खान ने संराष्ट्र में दी गांधी को श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र : महात्मा गांधी की 144वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष कार्यक्रम में उस्ताद अमजद अली खान ने उनके प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ और ‘‘वैष्णव जन’’ की धुनें बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी और संयुक्त राष्ट्र स्थित […]
संयुक्त राष्ट्र : महात्मा गांधी की 144वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष कार्यक्रम में उस्ताद अमजद अली खान ने उनके प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ और ‘‘वैष्णव जन’’ की धुनें बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी और संयुक्त राष्ट्र स्थित विभिन्न देशों के राजदूत मौजूद थे.गांधी जी की जयंती पर ‘‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस ’’ के मौके पर 67 वर्षीय सरोद वादक ने ये धुने बजायीं और इस समारोह में उनके पुत्रों अमान और अयान ने भी उनका साथ दिया. करीब आधे घंटे की इस प्रस्तुति के बाद दर्शकों ने उनका खड़े होकर करतल ध्वनि से अभिनंदन किया.