नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत
कानो (नाइजीरिया): उत्तर नाइजीरिया के जारिया शहर में एक सरकारी कार्यालय में आज एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. हमले के लिए बोको हराम संगठन को जिम्मेदार माना जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे तब हुआ जब प्राथमिक विद्यालय के […]
कानो (नाइजीरिया): उत्तर नाइजीरिया के जारिया शहर में एक सरकारी कार्यालय में आज एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.
हमले के लिए बोको हराम संगठन को जिम्मेदार माना जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे तब हुआ जब प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की शहर के सरकारी कार्यालयों में तलाशी ली जा रही थी.
कादुना राज्य के गवर्नर नसीर अहमद एल रुफई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘‘मुङो दुख है कि साबोन गरी जारिया में एक आतंकी बम हमले में दो वर्षीय एक बच्चे सहित 25 लोग मारे गए हैं.’’ जारिया मुस्लिम बहुल शहर है. यह कतसिना और कानो राज्यों की सीमा के निकट कादुना शहर से करीब 75 किलोमीटर दूर है.