रुस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से करेंगे मुलाकात

उफा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश यात्रा के तीसरे दिन रूस पहुंचेंगे जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से होने की संभावना है. प्रधानमंत्री रुस में शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ) और ब्रिक्स में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री रुस तीन दिन की यात्रा पर आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:14 AM

उफा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश यात्रा के तीसरे दिन रूस पहुंचेंगे जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से होने की संभावना है. प्रधानमंत्री रुस में शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ) और ब्रिक्स में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री रुस तीन दिन की यात्रा पर आ रहे हैं इस दौरान भारत के लिए कई संभावनाओं के द्वार खुलने की उम्मीद है. एससीओ सम्मेलन में भारत की पूर्व सदस्यता की संभावना भी प्रबल है.

इस समूह में फिलहाल छह देश शामिल है जिनमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान शामिल है. इसके अलावा ब्रिक्स सम्मेलन में आर्थिक क्षेत्र को और मजबूत करने और साथी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. इस सम्मेलन में ऋण की सुविधा को शुरू करने और इसे बेहतर ढंग से संचालित करने पर जोर दिया जाना है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताशकंद में भाषा के महत्व और मध्य एशिया और भारत की संस्कृति के विकास पर बल दिया. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. यहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिससे प्रधानमंत्री बेहद प्रभावित नजर आये. यहां छात्रों ने हिंदी में गाने गाये.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत की बेहतर होती अर्थव्यवस्था और देश के विकास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है. प्रधानमंत्री इस विदेश यात्रा के दौरान भी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और मेक इन इंडिया के माध्यम से विदेशों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version