प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे, नवाज शरीफ से हो सकती है मुलाकात

मास्कोः मध्य एशिया एवं रुस की आठ दिवसीय यात्रा के अगले चरण मे प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को रूस के उफा शहर पहुंचें. यहां पीएम मोदी ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलनों में भाग लेंगे. एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया. यहां तीन दिवसीय प्रवास में उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 4:14 PM

मास्कोः मध्य एशिया एवं रुस की आठ दिवसीय यात्रा के अगले चरण मे प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को रूस के उफा शहर पहुंचें. यहां पीएम मोदी ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलनों में भाग लेंगे. एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया.

यहां तीन दिवसीय प्रवास में उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने की संभावना है.कल या शुक्रवार को उफा में ही नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है. हालांकि भारत की ओर से इसके बारे में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

शंघाई सम्मेलन में भारत को छह सदस्यीय समूह में पूर्ण सदस्यता की उम्मीद है. इसके अलावा आर्थिक एवं सामरिक मामले को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

इसके पहले आठ दिवसीय यात्रा के पहले चरण में ताशकंद में नरेंद्र मोदी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भारत का गौरवशाली बेटा बताया. ज्ञात हो कि शास्त्री जी का निधन 1966 में ताशकंद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

Next Article

Exit mobile version