इस्राइल के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत जाएंगे

यरुशलम : इस्राइल ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयास करेगा. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार चार गुना होने की संभावना है. इस्राइल के व्यापार एवं उद्योग मंत्री नाफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह चार दिन की भारत यात्रा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 1:27 PM

यरुशलम : इस्राइल ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयास करेगा. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार चार गुना होने की संभावना है. इस्राइल के व्यापार एवं उद्योग मंत्री नाफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह चार दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं जहां वह मुकेश अंबानी और साइरस मिस्त्री सहित प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे.

बेनेट ने बताया, इसकी (एफटीए) रुपरेखा तैयार होने से महज वस्तुओं की आवाजाही से कहीं अधिक चीजों के लिए जमीन तैयार होगी। वस्तुओं की आवाजाही अच्छी चीज है, लेकिन मैं प्रतिभाओं का स्थानांतरण चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि प्रतिभाशाली भारतीय इस्राइल आएं और इसी तरह यहां की प्रतिभाएं भारत जाएं और कुछ सीखें. बेनेट के साथ इस्राइली उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत जाएगा.

Next Article

Exit mobile version