ऋण सीमा नहीं बढ़ाए जाने पर 2008 जैसे हालात हो सकते हैं

वाशिंगटन : अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने से प्रभावित अमेरिकी वित्त विभाग ने कांग्रेस से तत्काल ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है.विभाग ने कहा है कि ऐसा न हुआ तो अमेरिका में 2008 के वित्तीय संकट जैसे या उससे भी बदतर हालात पैदा हो सकते हैं. वित्त मंत्री जैक ल्यू ने कहा, ‘‘ऋण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 1:43 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने से प्रभावित अमेरिकी वित्त विभाग ने कांग्रेस से तत्काल ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है.विभाग ने कहा है कि ऐसा न हुआ तो अमेरिका में 2008 के वित्तीय संकट जैसे या उससे भी बदतर हालात पैदा हो सकते हैं.

वित्त मंत्री जैक ल्यू ने कहा, ‘‘ऋण सीमा बढ़ाने की पहल टालना हमारी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है. यह स्वयं को चोट पहुंचाने जैसा है जिससे परिवार एवं कारोबार को नुकसान होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे देश ने 2008 के वित्तीय संकट से उबरने में काफी कड़ी मशक्कत की है और अब कांग्रेस को सुधार प्रक्रिया पटरी से उतरने से पहले रिण सीमा बढ़ाने की कार्रवाई करनी होगा.’’उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को 17 अक्तूबर तक संघीय रिण सीमा बढ़ाने की जरुरत है, अन्यथा अमेरिका अपनी देनदारियों और बकाया रिणों का भुगतान करने से चूक जाएगा.

Next Article

Exit mobile version