मलाला को मिल सकता है नोबेल पुरस्कार
स्टाकहोम : इस साल का नोबेल पुरस्कार सत्र सोमवार को शुरु होगा और अटकलें हैं कि यह शांति पुरस्कार पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला यूसुफजई, कांगो के डाक्टर डेनिस मुकवेगे या रुस या बेलारुस के सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिल सकता है. चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार सोमवार को […]
स्टाकहोम : इस साल का नोबेल पुरस्कार सत्र सोमवार को शुरु होगा और अटकलें हैं कि यह शांति पुरस्कार पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला यूसुफजई, कांगो के डाक्टर डेनिस मुकवेगे या रुस या बेलारुस के सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिल सकता है.
चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार सोमवार को घोषित किया जाएगा जब स्टाकहोम में ज्यूरी विजेता का नाम बताएगी. लेकिन हर साल की तरह अटकलों का बाजार गर्म है कि यह प्रतिष्ठित शांति एवं साहित्य पुरस्कार किसे मिलेगा. इस साल के शांति पुरस्कार के लिए रिकार्ड 259 नामांकन हुए हैं लेकिन नार्वे के नोबेल संस्थान से सूची जारी नहीं की है.याचिका पर 10 अक्तूबर को सुनवाई करेगी.