बेल्जियम नरेश ने बंगाल में बिताए दिनों को याद किया
ब्रसेल्स: बेल्जियम नरेश फिलिप ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आयोजित दोपहर भोज के दौरान पश्चिम बंगाल में युवा पर्यटक के तौर पर बिताए गये समय सहित भारत से अपने पुराने संबंधों को याद किया. फिलिप ने ब्रसेल्स के शाही पैलेस के ऐतिहासिक ‘थ्रोन रुम’ में दोपहर भोज के दौरान कहा कि युवा […]
ब्रसेल्स: बेल्जियम नरेश फिलिप ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आयोजित दोपहर भोज के दौरान पश्चिम बंगाल में युवा पर्यटक के तौर पर बिताए गये समय सहित भारत से अपने पुराने संबंधों को याद किया. फिलिप ने ब्रसेल्स के शाही पैलेस के ऐतिहासिक ‘थ्रोन रुम’ में दोपहर भोज के दौरान कहा कि युवा व्यक्ति के तौर पर मैं बंगाल में पर्यटन के लिए गया था और यह स्फूर्तिदायक अनुभव था. मुङो सबसे ज्यादा पसंद भारतीय नागरिकों की आंखों की गहराई आई. नरेश ने कहा कि यह वह समय है जब भारत में सभी लोग दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे हैं जो अच्छाई की शक्ति का प्रतीक है.
फिलिप ने कहा कि उन्होंने राजकुमार के तौर पर भारत में चार आर्थिक मिशनों का नेतृत्व किया और जब कभी भी वह दावोस में विश्व आर्थिक मंच का दौरा करने गये, वह ‘इंडियन पैवेलियन’ में जरुर गये. फिलिप ने मुखर्जी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘भारत में आमसहमति बनाने वाला’ व्यक्ति बताया. मुखर्जी ने नरेश को धन्यवाद दिया. मुखर्जी बेल्यिजम का दौरा करने वाले पहले भारतीय