यमन में 36 विद्रोहियों की मौत

अदन: यमन में हिंसा का दौर जारी रहने के बीच कम से कम 36 विद्रोहियों की मौत होने की खबर है. यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में निर्वासित राष्ट्रपति ए मंसूर हादी से जुडे लडाकों के हमले में आज 15 विद्रोहियों की मौत हो गयी. हादी समर्थक सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:59 AM

अदन: यमन में हिंसा का दौर जारी रहने के बीच कम से कम 36 विद्रोहियों की मौत होने की खबर है. यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में निर्वासित राष्ट्रपति ए मंसूर हादी से जुडे लडाकों के हमले में आज 15 विद्रोहियों की मौत हो गयी. हादी समर्थक सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में अदन में सउदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों में 17 विद्रोहियों की मौत हो गयी. एक अन्य हमले में चार विद्रोही मारे गए.

Next Article

Exit mobile version