अमेरिका में गतिरोध दूर होने के संकेत नहीं

वाशिंगटन: अमेरिका में बजट पर राजनीतिक गतिरोध के चलते संघीय सरकारी के तमाम विभागों की बंदी के आज 5वें दिन भी इस समझौते के आसार नहीं दिख रहे थे. इस बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रख पर कायम रहते हुए कहा कि वह इस संकट को खत्म करने के लिए कोई ‘फिरोती देने’ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 8:48 PM

वाशिंगटन: अमेरिका में बजट पर राजनीतिक गतिरोध के चलते संघीय सरकारी के तमाम विभागों की बंदी के आज 5वें दिन भी इस समझौते के आसार नहीं दिख रहे थे. इस बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रख पर कायम रहते हुए कहा कि वह इस संकट को खत्म करने के लिए कोई ‘फिरोती देने’ को तैयार नहीं है.उन्होंने कहा कि संसद को बजट बिना लाग लपेट के पारित करना चाहिए क्यों कि ऐसा न हुआ तथा देश अपने रिणों की अदायगी में चूक किया तो इसका बहुत तेजी से और बहुत बुरा आर्थिक असर होगा. सरकार की रिण सीमा बढाने के प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी का समय तेजी से निकलता जा रहा है और 17 तारीख तक ऐसा न हुआ तो अमेरिकी सकरार रिणों की अदायगी से चूक सकती है. देश में 17 साल बाद ऐसी परिस्थिति पैदा हुई है.

ओबामा ने देश के नाम अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा है, े इस अविचारी तथा नुकसानदायक बंदी से निकलने का एक ही रास्ता है: बिना लाग लपटे के बजट पारित करें जो हमारी सरकार को धन उपलब्ध कराए. उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर वे अपने रख में कोई बदलाव नहीं लाएंगे. ओबामा ने आगाह किया, सरकारी कामकाज को ठप करना जितना गैरजिम्मेदारना काम है, उसके साथ रिण अदायगी में चूक से होने वाली आर्थिक बंदी की स्थिति का परिणाम बहुत तेजी से बड़ा बुरा होगा.

अमेरिका दूसरी लीड बंद दो अंतिम अमेरिका में कामकाज ठप होने से करीब 8 लाख संघीय सरकार के कर्मचारियों को घर बिठा दिया गया है और पूरे देश में राष्ट्रीय पार्क, संग्रहालय और कुछ अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गये हैं.प्रतिनिधि सभा में विपक्षीय रिपब्लिकन नेताओं व राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि सरकार का काम फिर चालू होने पर उन्हें बीच के समय का भुगतान मिल जाएगा. लेकिन संकट दूर करना एक मुश्किल राजनीतिक काम है क्यों कि दोनों पक्ष अपने अपने दृष्टिकोण को व्यापक रणनीतिक महत्व का मानते है.

प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जान बोएह्नर ने अपनी पार्टी के साथियों के साथ बैठक के बाद इस बात के कोई संकेत नहीं दिए कि यह गतिरोध कैसे दूर होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिका के लोग नहीं चाहते कि उनकी सरकार ठप रहे और हम भी ऐसा नहीं चाहते. हम सभी साथ बैठकर इस पर चर्चा करने और ओबामाकेयर के तहत अमेरिकी लोगों के लिए वातावरण सामान्य करने की पहल चाहते हैं. यह बहुत आसान है, लेकिन एक आसान बातचीत के जरिए इसकी शुरआत करनी है.’’व्हाइट हाउस ने कहा कि जब तक रिपब्लिकन सरकार का कामकाज बहाल करने के लिए कदम नहीं उठाते, वह उनसे बातचीत नहीं करेगा. ओबामा ने आज विपक्ष से गतिरोध को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा इस तमाशे को बंद करें तथा बंदी को अब समाप्त करें.

Next Article

Exit mobile version