अशगाबात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पांरपरिक औषधि और योग केंद्र का उद्घाटन किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि योग तथा महात्मा गांधी के विचारों से विश्व की दो बडी समस्याओं आंतकवाद तथा जलवायु परिवर्तन. से निजात पाई जा सकती है.
इस अवसर पर यहां लोगों द्वारा योगासन का प्रदर्शन करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके लिए यह बहुत ही खुशी की घडी है जहां बच्चों ने हिन्दी में उनका अभिवादन किया, महात्मा गांधी की आवक्ष का अनावरण करने के समय एक भजन गाया गया और एकदम सही योगासन किए गए.
प्रधानमंत्री ने तुर्केमिनस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेर्दीमुहमेदोव से सुबह हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, उन्होंने कहा था कि विश्व स्तरीय योग केंद्र की उनकी परिकल्पना की दिशा में यह एक छोटी शुरुआत भर है.
महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि मानवजाति आज जिन दो बडी समस्याओं आतंकवाद और जलवायु परिर्वतन.. का सामना कर रही है, उनके समाधान महात्मा गांधी की जीवन शैली और विचारों में मिल सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी में योग केंद्र और महात्मा गांधी की प्रतिमा पूरे मध्य एशिया में सकारात्मक संदेश फैलाएंगे.