तुर्कमेनिस्तान का दौरा खत्म कर किर्गिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्कमेनिस्तान के दौरे के बाद अब किर्गिस्तान पहुंचे हैं. यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. तुर्कमेनिस्तान दौरे की कई यादों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया जिसमें तुर्कमेनिस्तान के छात्रों का हिंदी के प्रति प्रेम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:07 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्कमेनिस्तान के दौरे के बाद अब किर्गिस्तान पहुंचे हैं. यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. तुर्कमेनिस्तान दौरे की कई यादों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया जिसमें तुर्कमेनिस्तान के छात्रों का हिंदी के प्रति प्रेम और सम्मान साफ नजर आया.

छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदी में कई गाने सुनाये. इसके अलावा कई जगहों की तस्वीरें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा की. यह दौरा बेहद अहम रहा जिसमें प्रधानमंत्री ने महात्म गांधी प्रतिमा का अनावरण भी किया. डिनर के बाद प्रधानमंत्री किर्गिस्तान रवाना हुए

योग केंद्र के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की घड़ी है कि यहां बच्चों ने हिन्दी में उनका अभिवादन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, इस वक्त दुनिया के सामने दो बड़ी समस्या है आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन इन दोनों का हल महात्मा गांधी की जीवन शैली से मिल सकता है. प्रधानमंत्री आज किर्गिस्तान में कई समझौतों पर मुद्दों पर बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version