अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए हमले में 12 लोगों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी और उत्तरी भागों में दो स्थानों पर सड़क किनारे हुए बम विस्फोटों में कम से कम 12 नागरिक मारे गए. यह जानकारी अफगान सुरक्षा अधिकारियों ने दी. कापिसा प्रांत के प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल करीब फयेक ने बताया कि सडक किनारे हाल ही में लगाए गए बम के धमाके की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:40 PM

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी और उत्तरी भागों में दो स्थानों पर सड़क किनारे हुए बम विस्फोटों में कम से कम 12 नागरिक मारे गए. यह जानकारी अफगान सुरक्षा अधिकारियों ने दी.

कापिसा प्रांत के प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल करीब फयेक ने बताया कि सडक किनारे हाल ही में लगाए गए बम के धमाके की चपेट में आने से वैन में सवार 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम सात अन्य घायल हो गए.फयेक ने बताया कि हमला तगाब जिले में हुआ जहां उग्रवादी सक्रिय हैं और अकसर अफगान सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं.
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैनी ने बताया कि कुंदुज प्रांत में हुई एक अन्य घटना में पुलिस वाहन सडक किनारे लगे बम की चपेट में आ गया जिसमें दो लोग मारे गए. हुसैनी ने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोग घायल हो गए.हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version