लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शिक्षा के लिए अभियान चलाने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई की वीरता से प्रभावित होकर उसे बकिंघम पैलेस में आमंत्रित किया है.
आमंत्रण की खबर ने इस अटकल को बढ़ा दिया है कि 16 वर्षीय मलाला अगले सप्ताह नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम आयु की विजेता हो सकती है. समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ ने आज कहा कि महारानी मलाला की वीरता से बहुत अधिक प्रभावित हैं और उन्होंने ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन से भी उनकी वीरता के बारे में जानकारी ली.