भारतीय वैज्ञानिक ने बनायी हर फ्लू की एक दवा
लंदन : एक प्रख्यात वैज्ञानिक की अगुवाई में हर तरह के फ्लू से बचाने वाला टीका विकसित किया गया है. वैज्ञानिक दल के प्रमुख अजित लालवानी ने बताया, हमें प्रतिरोधक प्रणाली के बारे में पता है और हमने वायरस के अंदर पाये जाने वाले प्रमुख तत्वों की पहचान की. इन्हें टीके में मिलाया जाना चाहिए. […]
लंदन : एक प्रख्यात वैज्ञानिक की अगुवाई में हर तरह के फ्लू से बचाने वाला टीका विकसित किया गया है. वैज्ञानिक दल के प्रमुख अजित लालवानी ने बताया, हमें प्रतिरोधक प्रणाली के बारे में पता है और हमने वायरस के अंदर पाये जाने वाले प्रमुख तत्वों की पहचान की. इन्हें टीके में मिलाया जाना चाहिए.
मौसमी फ्लू यानी सीजनल फ्लू से हर साल 2,50,000 से 5,00,000 लोगों की मौत होती है. इन्फ्लुएंजा वायरस मौसमी टीकों को लगातार अनुपयोगी बनाते जा रहे हैं, जिसकी वजह से हर साल नये टीकों की जरूरत होती है. लालवानी लंदन स्थित इम्पीरियल कॉलेज में प्रोफेसर हैं.
होगा ज्यादा करगर : इस नयी खोज के बारे में नेचर मेडिसिन जर्नल में जानकारी प्रकाशित हुई है. अन्य तरह के टीकों की तुलना में यह टीका ज्यादा स्पष्ट नतीजे देगा. यह टीका प्रतिरोधक प्रणाली को फ्लू के वायरस का मुकाबला करने की खातिर एंटीबॉडीज उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करेगा.