21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश : हिंदुओं के घर जलाने के आरोप में 52 संदिग्ध गिरफ्तार, थम नहीं रहा कट्टरपंथियों का हमला

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर इस्कॉन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार से हिंसा को जल्द से जल्द खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ फौरन सख्त एक्शन लेने की मांग की है.

ढाका : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले सप्ताह दुर्गापूजा के दौरान मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंसा की घटना के बाद हमलावरों के एक ग्रुप ने हिंदुओं के करीब 66 घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही 20 मकानों को आग के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदुओं के घरों को जलाने के आरोप में करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, रविवार की रात को तकरीबन सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की, जो यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर है. खबर में जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने ‘धर्म का अपमान’ किया है. इसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई.

उन्होंने कहा कि आगजनी की इस वारदात को रविवार की रात 10 बजे के बाद अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हमले में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और 20 घरों को जला दिया गया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर और अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए ‘सघन अभियान’ चलाया जा रहा है. खबर में बताया गया कि पुलिस व्यक्ति के घर के बाहर तैनात रही. वहीं, हमलावरों ने दूसरे घरों में आग लगा दी.

मीडिया रिपोर्ट में अग्निशमन कंट्रोल रूम के हवाले से कहा गया है कि पीरोगंज माझीपारा इलाके में 29 घरों, दो रसोईघरों, दो खलिहानों और सूखी घास के 20 ढेर में आग लगाई गई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि आग लगने के कारणों की पहचान ‘अनियंत्रित भीड़’ के रूप में हुई है.

इस्कॉन ने की निंदा, शेख हसीना से एक्शन की मांग

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर इस्कॉन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार से हिंसा को जल्द से जल्द खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ फौरन सख्त एक्शन लेने की मांग की है. इस्कॉन मंदिर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, बांग्लादेश सरकार हमले में शामिल आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करे और उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले.

Also Read: शेख हसीना ने भारत को दी नसीहत, बोलीं- वहां कुछ ऐसा न हो कि उसका असर बांग्लादेश के हिंदुओं पर पड़े
सांप्रदायिक सौहार्द की हर कीमत पर रक्षा : बांग्लादेश

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच देश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने सोमवार को कहा कि उनके यहां सांप्रदायिक सौहार्द की हर कीमत पर रक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने के दोषियों की धरपकड़ के लिए जांच जारी है. उन्होंने हिंदुओं पर हमलों में ‘बीएनपी-जमात तत्वों की मिलीभगत’ की संभावना से इनकार नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें