वाघा सीमा पर पाक की तरफ पहली पूर्ण बैंक शाखा खुली
लाहौर : भारत-पाकिस्तान सीमा की वाघा चौकी के पास पाकिस्तान की तरफ पहली पूर्णबैंक शाखा आज खुल गई. इससे दोनों देशों के व्यावसायियों को शुल्क और करों के भुगतान में सुविधा होगी.पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने वाघा सीमा के पास अपनी पूर्ण कारोबारी शाखा खोल दी है. इससे पहले सीमा पर बैंक के […]
लाहौर : भारत-पाकिस्तान सीमा की वाघा चौकी के पास पाकिस्तान की तरफ पहली पूर्णबैंक शाखा आज खुल गई. इससे दोनों देशों के व्यावसायियों को शुल्क और करों के भुगतान में सुविधा होगी.पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने वाघा सीमा के पास अपनी पूर्ण कारोबारी शाखा खोल दी है. इससे पहले सीमा पर बैंक के केवल वसूली बूथ बने हुये थे. लाहौर चैंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्टरी ने पूर्ण कारोबारी शाखा खोलने पर नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रबंधन का धन्यवाद किया है.
दोनों देशों के कारोबारियों को सरकारी शुल्क और करों के भुगतान में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. कई बार सीमा पर उचित बैंकिंग ढांचा नहीं होने की वजह से माल को आगे ले जाने में अनावश्यक देरी होती थी. लाहौर चैंबर की द्विपक्षीय व्यापार संवर्धन समिति के संयोजक आफताब वोहरा ने कहा सीमा पर बैंक की शाखा खुलने से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.