22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक बतायेगा चंद्रमा के चट्टानों की आयु

वाशिंगटन : चंद्रमा और ग्रहों के अंतरक्षि मिशन के दौरान मिले चट्टानों की आयु को मापने के लिए अनुसंधानकर्ता एक नये उपकरण और पद्धति का विकास कर रहे हैं. पृथ्वी पर पाये जाने वाले चट्टानों की आयु का पता लगाये जाने वाली कई तकनीक अंतरक्षि उडान के दृष्टिकोण से व्यवहारिक नहीं हैं लेकिन लेजर एबलेसन […]

वाशिंगटन : चंद्रमा और ग्रहों के अंतरक्षि मिशन के दौरान मिले चट्टानों की आयु को मापने के लिए अनुसंधानकर्ता एक नये उपकरण और पद्धति का विकास कर रहे हैं. पृथ्वी पर पाये जाने वाले चट्टानों की आयु का पता लगाये जाने वाली कई तकनीक अंतरक्षि उडान के दृष्टिकोण से व्यवहारिक नहीं हैं लेकिन लेजर एबलेसन रेजोनेंस आयोनाइजेशन मास स्पेक्ट्रोमेटरी जैसी तकनीक के जरिये जटिल प्रकिया से बचा जा सकता है.

डॉक्टर एफ स्काट एंडरसन की अगुवाई वाली अमेरिका के बोल्डर स्थित साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक दल ने इस तकनीक से पृथ्वी के चट्टानों की सही आयु को सफलतापूर्वक माप करके दिखाया है. इससे यह संभावना पैदा होती है कि एक दिन इस उपकरण के जरिये सीधे तौर पर चंद्रमा के चट्टानों का सही आकलन कर पाना मुमकिन हो सकेगा. ‘रैपिड कम्यूनिकेशन इन मास स्पेक्ट्रोमेटरी’ में इस शोध का प्रकाशन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें