11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहौर में विस्फोट,एक की मौत

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की अनाज मंडी में बम विस्फोट की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस उप महानिरीक्षक राय ताहिर के मुताबिक पुरानी अनारकली अनाज मंडी की एक तीन मंजिला इमारत के निचले तल में एक […]

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की अनाज मंडी में बम विस्फोट की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए.

पुलिस उप महानिरीक्षक राय ताहिर के मुताबिक पुरानी अनारकली अनाज मंडी की एक तीन मंजिला इमारत के निचले तल में एक टाइम बम लगाया गया था जो सुबह करीब 11.45 बजे फट गया. डीआईजी ने कहा कि करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पिछले दो महीने के दौरान इस मशहूर अनाज मंडी में विस्फोट की ये दूसरी घटना है. विस्फोट स्थल के पास स्थित एक रेस्त्रं में मौजूद मिराक शफीक ने बताया कि जब वह नाश्ता कर रहा था तभी जबर्दस्त विस्फोट हुआ. उसे बताया, ‘‘मेरे रेस्त्रं की खिड़की का शीशा टूट गया. कुछ पल के लिए मैं अपने होश खो बैठा था. चूंकि ये न तो नाश्ते का वक्त था और न ही भोजन का इसलिए लोगों की मौजूदगी कम थी और यही वजह रही कि कम लोगों की जान गईं वरना और लोग मारे जा सकते थे.’’ घटना के 15 मिनट बाद घटनास्थल पर बचाव कर्मियों का 1122 सदस्यीय दल पहुंचा और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.डीआईजी राय ताहिर ने कहा कि बम में एक किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री का प्रयोग हुआ था.

हालांकि इन दिनों खैबर-पख्तूनख्वा तालिबान का लक्ष्य बन चुका है. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की उनके साथ कथित संधि के कारण उन्होंने (तालिबानियों ने) पंजाब को बख्श दिया है. इस कथित संधि के तहत पंजाब सरकार दक्षिण पंजाब में पंजाबी तालिबानियों को हटाने के लिए कोई अभियान नहीं चलाएगी तो इसके बदले में तहरीक-ए-तालिबान प्रांत के 90 किलोमीटर क्षेत्र के अंदर कोई आतंकी कार्रवाई नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें