मिरानशाह : पाकिस्तानी तालिबान ने आज कहा कि किशोर सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने प्रतिष्ठित यूरोपीय संघ मानवाधिकार पुरस्कार प्राप्त करने लायक ‘कुछ नहीं’ किया. तालिबान ने मलाला की हत्या के लिए फिर से प्रयास करने का संकल्प लिया.
यूरोपीय संसद ने मलाला को सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया. तालिबान के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने अज्ञात स्थान से टेलीफोन पर कहा कि उसने (मलाला) कुछ नहीं किया है. इस्लाम के दुश्मन उसे पुरस्कृत कर रहे हैं क्योंकि उसने इस्लाम छोड़ दिया है और वह धर्मनिरपेक्ष बन गई है.