VIDEO : जब नशे में धुत्त घोड़ी ने दूल्‍हे को हवा में उछाला…

कनाडा : क्‍या हो जब एक दूल्‍हे को घोड़ी उछाल दे जिसपर वो बैठा हो . कुछ ऐसा ही वाकया हुआ जब कनाडा में एक शादी के दौरान जब दूल्‍हा घोड़ी पर चढा तो उस घोड़ी ने उसे हवा में उछाल दिया. खबरों के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में किसी ने घोड़ी को मादक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 10:33 AM

कनाडा : क्‍या हो जब एक दूल्‍हे को घोड़ी उछाल दे जिसपर वो बैठा हो . कुछ ऐसा ही वाकया हुआ जब कनाडा में एक शादी के दौरान जब दूल्‍हा घोड़ी पर चढा तो उस घोड़ी ने उसे हवा में उछाल दिया. खबरों के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में किसी ने घोड़ी को मादक पदार्थ खिला दिया था.

अंग्रेजी अखबार हफिंगटन पोस्ट ने यूट्यूब पर जारी एक वीडियो के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. इस वीडियो में अडि़यल घोड़े ने हिंसक रुख अपनाते हुए दूल्‍हे को हवा में उछाल दिया. लेकिन वह बाद में फिर घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्‍थल तक पहुंचने में कामयाब रहा.

वहीं घोड़े के मालिक का कहना है कि,’ यह घोडी कई शादियों में शामिल हो चुकी है लेकिन अभी तक ऐसी कोई समस्‍या नहीं हुई. फिर अचानक इस शादी में ऐसा कैसे हुआ यह मैं भी नहीं जानता.’ इस वीडियो को देखने के बाद घोड़ी चढ़ने वाले दूल्‍हे जरूर एकबार सोचेंगे.

रिकॉर्ड हुए वीडियो में एक व्‍यक्ति को घोड़ी के पास आकर कुछ खिलाते हुए दिखाया गया है. लेकिन घोड़े के मालिक का कहना है कि,’ किसने ऐसा किया और क्‍यों किया इस बारें में मुझे कुछ पता नहीं है.’

https://www.youtube.com/watch?v=TSlRYbWvPls

Next Article

Exit mobile version