लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने आज विवादित अभिनेत्री मीरा के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया. अदालत ने पूर्व में भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकीं अभिनेत्री के गैरकानूनी एवं गैर इस्लामी शादी को लेकर यह वारंट जारी किया.
लाहौर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने पुलिस को मीरा को 17 सितंबर को तय अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश करने का निर्देश दिया. मीरा से 2011 में शादी करने वाले याचिकाकर्ता अतीकुर रहमान ने अदालत से कहा कि अभिनेत्री ने उससे तलाक लिए बिना एक दूसरे व्यक्ति :कैप्टन नाविद: से शादी की जो न केवल गैरकानूनी है बल्कि गैर इस्लामी भी है. रहमान ने कहा कि मीरा ने एक बहुत बडा गुनाह किया है और इसके लिए उसे सजा दी जानी चाहिए.