विमान दुर्घटना में ओसामा बिन-लादेन की बहन, सौतेली मां की मौत
लंदन : ओसामा बिन-लादेन की बहन और सौतेली मां ब्रिटेन में एक पारिवारिक यात्रा पर थीं जहां शुक्रवार को उनका निजी जेट विमान हैंपशायर हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार यह विमान पिछले दो साल में कई बार ब्रिटेन आ चुका है जिससे इस तरह […]
लंदन : ओसामा बिन-लादेन की बहन और सौतेली मां ब्रिटेन में एक पारिवारिक यात्रा पर थीं जहां शुक्रवार को उनका निजी जेट विमान हैंपशायर हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार यह विमान पिछले दो साल में कई बार ब्रिटेन आ चुका है जिससे इस तरह की अटकलों को बल मिला कि अल-कायदा के पूर्व मुखिया के परिजन ब्रिटेन अकसर आते रहते हैं.
ओसामा की सौतेली मां रजा हाशिम और सउदी अरब में एक अनाथालय में काम करने वाली उसकी बहन साना दक्षिण ब्रिटेन में येटेली के पास ब्लैकबुश हवाईअड्डे पर विमान के उतरने की कोशिश के दौरान हुई दुर्घटना में मारे गये. हादसे में साना का पति जुहैर हाशिम और उनका जॉर्डन मूल का पायलट भी मारा गया. सउदी अरब के पंजीकरण वाला विमान एक कार नीलामी स्थल पर गिर गया और आग की लपटों में तब्दील हो गया.