संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में नाटो नीत बलों के रहने की समय सीमा आखिरी बार बढाने संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया.परिषद ने कल यह प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया है , ‘‘अफगानिस्तान में हालात अब भी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हैं.’’ परिषद ने अफगानिस्तान में जारी हिंसा और तालिबान, अल कायदा और अन्य अवैध एवं कट्टपंथी समूहों की आतंकवादी गतिविधियों पर चिंता जतायी.
सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में नाटो नीत अंतरराष्ट्रीय सहायता बल(आईएसएफ )के रहने का समय बढाकर अब 31 दिसंबर 2014 तक कर दिया है. यह अफगान सरकार को सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सौंपने का आखिरी दिन होगा.