बराक ओबामा ने मनाया 54वां जन्मदिन
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 54 वर्ष के हो गये हैं. उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा और अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों के साथ यहां के एक चर्चित रेस्तरां में मनाया. ओबामा और प्रथम महिला मिशेल वाशिंगटन के मशहूर रेस्त्रां रोजेज लक्जरी के बाहर कतार में […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 54 वर्ष के हो गये हैं. उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा और अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों के साथ यहां के एक चर्चित रेस्तरां में मनाया.
ओबामा और प्रथम महिला मिशेल वाशिंगटन के मशहूर रेस्त्रां रोजेज लक्जरी के बाहर कतार में नहीं लगे. वाशिंगटन के इस लोकप्रिय रेस्तरां में आम तौर पर लंबी कतार रहती है.
घुटनों तक लंबी काली और सफेद पोशाक में सजीं मिशेल उस दौरान बराक ओबामा का साथ बखूबी निभाते हुए दिखीं. साथ में ओबामा की सौतेली बहन माया सोइतोरो-एनजी और उनके पति कॉनरैड, उनकी भतीजी लेसली रॉबिनसन और वरिष्ठ सलाहकार वैलेरी जैरेट मौजूद थे.
बहरहाल, इस बात का तत्काल पता नहीं चल पाया कि रात्रिभोजन के लिए क्या ऑर्डर किया गया था, लेकिन रोजेज लक्जरी को उसके लजीज पोर्क और लीची के सलाद के लिए जाना जाता है.मंगलवार को ओबामा 54 वर्ष के हो गये.मिशेल इससे पहले फरवरी में रात्रिभोज के लिए इसी रेस्तरां में आयी थीं और तब भी उन्हें बिना कतार में लगेएक टेबल मिल गयी थी.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट के मुताबिक, ओबामा ने कैम्प डेविड में बीते सप्ताहांत अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया.अमेरिका के प्रथम परिवार की योजना अपनी वार्षिक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां मेसाचुसेट्स में मार्थाज विनयार्ड में मनाने की है.