अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ हमलों का मामला उठा

नयी दिल्ली: अमेरिका में हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की हालिया घटनाओं का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से इस संबंध में अमेरिकी सरकार के समक्ष यह मामला उठाए जाने एवं समस्या का समाधान निकाले जाने की मांग की गयी. शिवसेना के गजानंद कीर्तिकर ने सदन में शून्यकाल के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 3:21 PM

नयी दिल्ली: अमेरिका में हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की हालिया घटनाओं का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से इस संबंध में अमेरिकी सरकार के समक्ष यह मामला उठाए जाने एवं समस्या का समाधान निकाले जाने की मांग की गयी.

शिवसेना के गजानंद कीर्तिकर ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि अमेरिका के साथ ही विश्व के अन्य कई देशों में हिंदुओं के खिलाफ हमले हो रहे हैं. हिंदू और हिंदू मंदिर ऐसे हमलों का आसान लक्ष्य बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अधिकतर बडे हिंदू त्यौहारों के आसपास होती हैं. उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए केंद्र सरकार से अमेरिकी सरकार के समक्ष यह मामला उठाए जाने की मांग की.
भारतीय मछुआरे :
अन्नाद्रमुक के पी वेणुगोपाल ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों को आए दिन पकडे जाने की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए मांग की कि इस पर सदन में चर्चा कराई जाए और विदेश मंत्री श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के उस बयान की निंदा करें जिसमें उन्होंने भारतीय मछुआरों को देखते ही गोली मार देने की बात कही थी.
किसान :
भाजपा के कंवर सिंह तंवर और रामदास तडस ने किसानों से संबंधित मुद्दे उठाए.भाजपा के ही राघव लखनपाल ने सहारनपुर में बजाज हिंदुस्तान कंपनी द्वारा संचालित गंगोली चीनी मिल को बंद किए जाने की आशंका जतायी और कहा कि इससे क्षेत्र के 40 50 हजार किसान तबाह हो जाएंगे.
उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए बताया कि चीनी मिल चलाने वाली कंपनी की उत्तर प्रदेश में 14 चीनी मिले हैं जिनमें पिछले वर्ष 46 लाख क्विंटन गन्ने की पिराई की गयी और 4, 14 हजार क्विंटन चीनी का उत्पादन किया गया। ऐसे में मिल को घाटा होने की बात करना किसानों के साथ धोखा है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.

Next Article

Exit mobile version