विस्फोटों से दहला काबुल, 51 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
काबुल: काबुल में हुए शक्तिशाली बम विस्फोटों में 15 और लोगों के मरने की पुष्टि होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गयी है. अफगान राजधानी में पिछले वर्ष दिसंबर में समाप्त हुए नाटो अभियान के बाद यह इस तरह की सबसे बड़ी घटना है. काबुल में कल हुए इन बम विस्फोटों […]
काबुल: काबुल में हुए शक्तिशाली बम विस्फोटों में 15 और लोगों के मरने की पुष्टि होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गयी है. अफगान राजधानी में पिछले वर्ष दिसंबर में समाप्त हुए नाटो अभियान के बाद यह इस तरह की सबसे बड़ी घटना है. काबुल में कल हुए इन बम विस्फोटों ने इमारतों को दहला दिया. सैकड़ों की संख्या में घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगान राजधानी में यह पहला बड़ा हमला है.
पहले हमले में शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद काबुल के बीचो-बीच एक शक्तिशाली ट्रक बम विस्फोट हुआ जिसमें 15 लोग मारे गए और 240 लोग घायल हुये. पहले हमले के 24 घंटे के भीतर काबुल पुलिस अकादमी के सामने पुलिस की वर्दी पहने हुए एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें 27 कैडेट और असैन्य नागरिकों की मौत हो गयी. काबुल स्थित विशेष अमेरिकी बल कैम्प इंटेग्रिटी पर कल हुए हमले के बाद भीषण गोलीबारी और बम विस्फोट में नाटो के एक कर्मी सहित नौ लोग मारे गये.
काबुल के सैन्य बेस पर हुए हमले से तालिबान ने खुद को अलग कर लिया है है. सामान्य तौर तालिबान तुरंत हमलों की जिम्मेदारी लेता है और इन हमलों में बड़ी संख्या में असैन्य नागरिक हताहत होते हैं. लेकिन तालिबान ने बाकि दोनों हमलों की तुरंत जिम्मेदारी ली. अफगान सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण संस्थान की सुरक्षा में इसे बड़ी सेंध माना जा रहा है.