profilePicture

ओबामा, मिशेल ने की मलाला से मुलाकात

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने पाकिस्तान की किशोरवय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई से व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मुलाकात की और लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके उत्साही काम की प्रशंसा की. इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 12:50 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने पाकिस्तान की किशोरवय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई से व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मुलाकात की और लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके उत्साही काम की प्रशंसा की.

इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई का ओवल कार्यालय में स्वागत किया और पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके प्रेरक कार्यों के लिए उसे धन्यवाद प्रेषित किया.’’व्हाइट हाउस ने कहा कि मलाला के साहस और सभी लड़कियों को स्कूल भेजने के उसके ख्वाब को सच साबित करने की प्रतिबद्धता को लेकर अमेरिका, पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है.

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘चूंकि मिशेल ओबामा ने भी कहा है कि लड़कियों के लिए सबसे बेहतर कार्य हम जो कर सकते हैं वह है उनकी शिक्षा, हम यह न केवल अपनी पुत्रियों और पोतियों के लिए करेंगे बल्कि उनके परिवार, समुदाय और देश के लिए भी करेंगे.’’

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ओबामा ने अपनी घोषणा में कहा कि आज के दिन को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाए क्योंकि एक दिन ऐसा आएगा जब वे देशों का नेतृत्व करेंगी लेकिन ऐसा तभी होगा जब हम उन्हें यह मौका देंगे कि वे अपनी मंजिल स्वयं चुनें.’’

इसने कहा, ‘‘प्रत्येक महाद्वीप में ऐसी लड़कियां हैं जो विश्व में इस तरह का बदलाव लाएंगी जिसके बारे में हम केवल सोच सकते हैं लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब हम उन्हें सपना देखने की स्वतंत्रता दें. हम इन सपनों को सच कर दिखाने के लिए मलाला की ओर से किये गए प्रयासों को सलाम करते हैं.’’

इस समय ब्रिटेन के बर्मिंघम में रह रही मलाला को पिछले साल अक्तूबर में पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह स्कूल बस में जा रही थी.मलाला ने बाद में एक बयान में कहा कि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा से मिलकर वह गौरवान्वित महसूस करती है.

मलाला ( 16 )ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान तथा सीरियाई शरणार्थियों के लिए शिक्षा का समर्थन करने के वास्ते किये गए कार्यों के लिए अमेरिका को धन्यवाद देती हूं.’’उसने कहा, ‘‘मैं इस बात पर भी अपनी चिंता जताना चाहती हूं कि ड्रोन हमलों से आतंकवाद और बढ़ रहा है. ऐसी कार्रवाइयों में बेगुनाह लोग मारे जाते हैं और इससे पाकिस्तानी लोगों में नाराजगी बढ़ती है.’’

Next Article

Exit mobile version