बेटे तल्हा संग ISI के अधिकारियों से मिला हाफिज सईद
इस्लामाबाद : जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और उसके पुत्र तल्हा सईद ने आज आईएसआई के अधिकारियों से भेंट की है. यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा को संदिग्ध संगठनों की सूची में शुमार कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई तब की गयी है जब भारत […]
इस्लामाबाद : जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और उसके पुत्र तल्हा सईद ने आज आईएसआई के अधिकारियों से भेंट की है. यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा को संदिग्ध संगठनों की सूची में शुमार कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई तब की गयी है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत 23 अगस्त से शुरू होने वाली है.
पाकिस्तान की ओर से यह घोषणा की गयी है कि सरकार ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा को संदिग्ध संगठनों की सूची में डाल दिया है. अगर यह संगठन धार्मिक कार्यों से इतर अन्य कार्यों में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पाकिस्तानी सरकार ने जमात-उद-दावा के कार्यों पर नजर रखने की बात भी कही है.
हालांकि जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध का कोई इरादा पाकिस्तानी सरकार का फिलहाल नहीं है. उक्त जानकारी पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री बलीघुर रहमान ने पाकिस्तान की सीनेट में गुप्तचर एजेन्सियों की भूमिका और संगठनों पर पाबंदी लगाने की नीति पर चर्चा के दौरान दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि जमात-उद-दावा का लश्करे तैयबा से कोई संबंध नहीं है, इसलिए उसपर प्रतिबंध का कोई इरादा नहीं है.