सिंगापुर में कंडोम बनाने वाली कंपनी ने नागरिकों से अपने उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की

नयी दिल्ली : विकास और आधुनिकता की होड़ में सिंगापुर की स्थिति ऐसी हो गयी है कि वहां बच्चों की जन्मदर काफी गिर गयी है. यही कारण है कि अब वहां परिवार नियोजन के तरीकों पर कम ध्यान दिया जा रहा है. जन्मदर बढ़ाने पर सरकार इतना ध्यान दे रही है कि कंडोम बनाने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 3:53 PM

नयी दिल्ली : विकास और आधुनिकता की होड़ में सिंगापुर की स्थिति ऐसी हो गयी है कि वहां बच्चों की जन्मदर काफी गिर गयी है. यही कारण है कि अब वहां परिवार नियोजन के तरीकों पर कम ध्यान दिया जा रहा है. जन्मदर बढ़ाने पर सरकार इतना ध्यान दे रही है कि कंडोम बनाने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी ड्यूरेक्स ने अपने ग्राहकों से यह अपील की है कि वे उनके कंडोम का इस्तेमाल बंद कर दें.

कंपनी ने अपने उत्पाद का इस्तेमाल बंद करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है और अखबार में माफीनामा भी छपवाया है. इस माफीनामे में कंपनी ने सिंगापुरवासियों से यह अपील की है कि देश में जन्मदर काफी गिरगयीहै, इसलिए अगर कंडोम का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा तो हम परेशानी में आ सकते हैं. इसलिए हमने यह निश्चिय किया है कि हम उत्पाद यहां नहीं बेचेंगे.

कंपनी ने लोगों से अपील की है कि हमारे उत्पाद को इस्तेमाल ना करें और सिंगापुर के गोल्डन जुबली ईयर का आनंद उठायें और देश को इस कठिन परिस्थिति से निकालें, जहां बर्थरेट की स्थिति चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version