19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा ने दी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को दहलाने की धमकी

नयी दिल्ली : आतंक की दुनिया का बादशाह माने जाने वाले ओसामा बिन लादेन का खौफ भले ही उसकी मौत के बाद समाप्त हो गया हो, लेकिन अब उसका बेटा हमजा उस आतंक को पुनर्जीवित करने के प्रयास में जुटा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अलकायदा की ओर से जारी किये गये […]

नयी दिल्ली : आतंक की दुनिया का बादशाह माने जाने वाले ओसामा बिन लादेन का खौफ भले ही उसकी मौत के बाद समाप्त हो गया हो, लेकिन अब उसका बेटा हमजा उस आतंक को पुनर्जीवित करने के प्रयास में जुटा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अलकायदा की ओर से जारी किये गये नये वीडियो में हमजा बिन लादेन ने अमेरिका, ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों को आतंकवादी हमले से धमकाने की धमकी दी है. हमजा की धमकी उन देशों के लिए है, जो अमेरिका के सहयोगी माने जाते हैं.

ओसामा का बेटा हमजा 25 साल का है, उसकी सूरत इतनी मासूम है कि यह यकीन करना मुश्किल लगता है कि वह कई देशों को दहलाने की धमकी दे सकता है. हमजा को आतंकवादी संगठनों के बीच युवराज माना जाता है.

करीब 25 साल के हमजा को आतंकी संगठनों के बीच आतंकवाद के युवराज के तौर पर जाना जा रहा है. हमजा को ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी माना जाता है. अपने ऑडियो मैसेज में हमजा ने आतंकियों से अपील की है कि हमें अपनी जंग को वॉशिगंटन, लंदन और पेरिस तक ले जाना होगा. अपने संदेश में हमजा ने आतंकियों को उकसाने की कोशिश की है.

हमजा ने ईसाइयों और यहूदियों का अंत करने की अपील की है.अलकायदा की ओर से जारी इस ऑडियो को ट्वीट किया गया है, जिसमें हमजा अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमला करने की धमकी दे रहा है.

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के अंत के बाद अलकायदा कमजोर हुआ है. अब हमजा उसकी जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें