प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बैंकॉक धमाके की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम बैंकॉक में हुए शक्तिशाली बम धमाके की निंदा की है. उन्‍होंने कहा, मैं दृढ़ता से बैंकॉक में हुए विस्फोट की निंदा करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दो दिवसीय अरब दौरे पर हैं. उन्‍होंने वहीं से बैंकॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 8:13 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम बैंकॉक में हुए शक्तिशाली बम धमाके की निंदा की है. उन्‍होंने कहा, मैं दृढ़ता से बैंकॉक में हुए विस्फोट की निंदा करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दो दिवसीय अरब दौरे पर हैं. उन्‍होंने वहीं से बैंकॉक में हुए बम धमाके पर ट्विटर के जरिये संवेदना जतायी है.

गौरतलब हो कि थाईलैंड की राजधानी में एक हिन्दू मंदिर के बाहर आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि चिडलोम जिले में स्थित एरावन मंदिर के बाहर स्थानीय समय के अनुसार शाम सात बजे के करीब विस्फोट हुआ.

भगवान ब्रह्मा का यह मंदिर बैंकाक के व्यावसायिक गढ़ के मुख्य मार्ग पर स्थित है और इसके आसपास तीन बडे शॉपिंग मॉल हैं. थाई टीवी के अनुसार, शाम को भीड़-भाड़ के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गए और 80 लोग घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version