थाईलैंड विस्फोट : संदिग्ध ”हमलावर” की तलाश शुरु
बैंकॉक : थाईलैंड के अधिकारियों ने उस व्यक्ति की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरु किया है जिसे सीसीटीवी फुटेज में कल बैंकॉक स्थित भगवान ब्रह्मा के मंदिर के भीतर हुए धमाके के संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है. इस विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. देश […]
बैंकॉक : थाईलैंड के अधिकारियों ने उस व्यक्ति की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरु किया है जिसे सीसीटीवी फुटेज में कल बैंकॉक स्थित भगवान ब्रह्मा के मंदिर के भीतर हुए धमाके के संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है. इस विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. देश में यह अब तक का सबसे भीषण विस्फोट था.
बैंकॉक में आज फिर से उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई जब यहां एक नौका घाट पर विस्फोटक डिवाइस फेंका गया. यह बम बैंकॉक के सैथोर्न घाट पर फेंका गया, हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि बम पानी में जा गिरा और फिर विस्फोट हुआ.
थाई अधिकारियों ने उस संदिग्ध पुरुष की तलाश शुरु कर दी है, जिसपर उन्हें भगवान ब्रह्मा के लोकप्रिय मंदिर में बम रखने का संदेह है. मध्य बैंकॉक के भीडभाड वाले इलाके में स्थित इस मंदिर में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 123 अन्य घायल हो गए. मारे गए लोगों में 11 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
थाई सैन्य नेता और प्रधानमंत्री प्रयूत चान-ओ-चा ने कहा कि विस्फोट स्थल के पास के सीसीटीवी में एक संदिग्ध पुरुष नजर आया है. उन्होंने कहा, हम इस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा संदिग्ध पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए है और साथ बैग लिए हुए है. इसके हमलावर होने की आशंका जताई गई है.
जनरल प्रयूत ने थाईलैण्ड में सभी विदेशी नागरिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा, सरकार सभी विदेशी व्यक्तियों, पर्यटकों के जानमाल की रक्षा करेगी. मारे गए 11 विदेशी नागरिकों में चीन के पांच, इंडोनेशिया का एक, मलेशिया के चार और सिंगापुर का एक नागरिक हैं.