इस्लामाबाद: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की पहली वार्ता से पहले अपना बेसुरा राग छेडते हुए पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि देश के अंदर के दुश्मनों को कानून व्यवस्था की समस्या खडी करने के लिए विदेश से धन मिलता है.
Advertisement
पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया
इस्लामाबाद: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की पहली वार्ता से पहले अपना बेसुरा राग छेडते हुए पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि देश के अंदर के दुश्मनों को कानून व्यवस्था की समस्या खडी करने के लिए विदेश से धन मिलता है. पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान […]
पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान ने पंजाब के मंडी बहुद्दीन में पंजाब रेंजर्स के पासिंग आउट परेड को संबोधित करने के बाद कहा कि गोलाबारी कर सीमावर्ती गांवों पर प्रहार कर रहे ‘दुश्मन’ पाकिस्तान में ‘आतंकवाद फैलाने में’ लगे हैं.
भारत का नाम लिए बगैर खान ने कहा कि इसी दुश्मन का आतंकवाद के पीछे हाथ है जो एक तरफ तो दोस्ती की बात करता है लेकिन दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा के समीप नागरिकों पर गोले दागता है.
उन्होंने कल कहा, ‘‘यह वही दुश्मन है जिसकी आंखों में हम बाघा बोर्डर पर हर रोज झांकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि देश के अंदर के दुश्मनों को कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए बाहर से पैसे मिलते हें.खान ने कहा, ‘‘हमारे बीच ऐसे तत्व हैं जो शत्रु देश से धन मिलने के एवज में मासूम लोगों को निशाना बनाते हैं. हमें किसी भी कीमत पर आतंकवाद के खिलाफ लडाई जीतनी है.’’
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब महज कुछ दिन बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बातचीत होने जा रही है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच 23 अगस्त को बातचीत होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement