16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के साथ संबंध अमेरिका के हित में : अमेरिका

वाशिंगटन: चीन पर लगे मानवाधिकार उल्लंघन और साइबर हमलों के आरोपों के बीच वहां के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्र के लिए आमंत्रित करने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना का सामना कर रही अमेरिकी सरकार ने कहा है कि चीन के साथ संबंध अमेरिका के राष्ट्रीय हित में हैं.व्हाइट […]

वाशिंगटन: चीन पर लगे मानवाधिकार उल्लंघन और साइबर हमलों के आरोपों के बीच वहां के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्र के लिए आमंत्रित करने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना का सामना कर रही अमेरिकी सरकार ने कहा है कि चीन के साथ संबंध अमेरिका के राष्ट्रीय हित में हैं.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति को लगता है कि चीन के साथ संबंध विश्वभर में अमेरिका के हितों को आगे ले जाने के लिए एक प्रभावशाली रास्ता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति पिछली सर्दियों में चीन गए और चीन के साथ जलवायु परिवर्तन संबंधी एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की थी. इस दौरान चीन ने पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ खडे होकर सार्वजनिक रुप से प्रतिबद्धता जताई थी कि वह अपने कार्बन उत्सर्जन को सीमित करेगा.’’ प्रेस सचिव ने कहा, ‘‘ जलवायु परिवर्तन नीति को प्राथमिकता बनाने पर राष्ट्रपति के मुख्य आलोचक इस बात को लेकर संशय में थे कि क्या चीन इस लक्ष्य की दिशा में कोई अर्थपूर्ण कदम आगे बढाएगा?’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मुझे लगता है कि यह इस बात का केवल एक उदाहरण है कि खासकर इस मामले में अमेरिका के लिए चीन के साथ संबंध कितने महत्वपूर्ण हैं.’’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ इस बात को लेकर कोई शंका नहीं है कि राष्ट्रपति अपने चीनी समकक्ष के साथ पूर्ववर्ती बैठकों की तरह इस बार भी साइबरस्पेस में चीन के व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त करेंगे.’’उन्होंने कहा,‘‘साथ ही, चीन में हमने जो आर्थिक अस्थिरता देखी है, उसने वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार-चढाव में योगदान दिया है और आपस में जुडी 21वीं सदी की इस अर्थव्यवस्था में राष्ट्रपति इस बात को लेकर सचेत हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें