लीबिया में समुद्री नौका पलटने से लगभग 200 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस नौका में लगभग 400 लोगों के सवार होने की खबर आ रही है. बहुत सारे लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और राहत कार्य अभी भी जारी है. कई लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. कल शाम तक लगभग 200 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. हालांकि इस पूरी दर्घटना के संबंध मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं हो पायी है.
दूसरे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नौका डूबने की पुष्टि तो हुई लेकिन हताहतों की जानकारी साफ नहीं हो पायी. नौका मे सवार हुए लोगों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, मोरक्को सहित भारत के भी कुछ शैलानियों के होने की आशंका जतायी जा रही है. अभी भी तट पर सर्च अभियान जारी है और लोगों की तलाश की जा रही है. इस साल लीबिया के रास्ते यूरोप जाने की कोशिशों में अब तक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतने लोगों के मारे जाने के बाद लीबिया भी इन मामलों में बढ़ती संख्या पर चिंतित है. संभव है कि इस दिशा में लीबिया कोई ठोस कदम उठायेगा