साउदी अरब में महिलाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. यहां महिलाओं को चुनाव लड़ने का अधिकार प्रदान कर दिया गया है. साउदी के इतिहास में यह ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है. इस फैसले के बाद अब महिलाएं आम चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हो सकती हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इससे पहले महिलाओं को केवल वोट डालने का अधिकार मिला हुआ है. यह फैसला भी हाल ही लिया गया है.गौरतलब हो कि साउदी अरब में महिलाओं को बहुत सारे अधिकार प्राप्त नहीं है. जैसे सड़कों पर गाड़ी चलाना, सिर से पांव तक बुर्के में ढके होने की बाध्यता. यात्रा,शादी,नौकरी के लिए अगर आवेदन कर रही हों तो पुरूषों से अनुमति लेने की बाध्यता.
इन सारे रूढिवादी विचारधाराओं के बीच देश में इस तरह के फैसले ऐतिहासिक बताये जा रहे हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 12 दिसंबर में होने वाले चुनाव में लगभग 200 महिलाएं चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही हैं.