बगदाद : इराक के उत्तरी हिस्से में ईद उल अजहा की शुरुआत पर आज नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे सुन्नी धर्मावलंबियों के बीच बम धमाके होने से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गये. पुलिस अधिकारी कर्नल तहा सलाहेद्दिन ने बताया कि यह हमला बगदाद के उत्तर में 290 किलोमीटर दूर तेल समृद्ध शहर किरकुक में हुआ.
सलाहेद्दिन ने बताया कि ईद उल अजहा की शुरुआत पर सुबह की नमाज के बाद अल कोदस मस्जिद से नमाजी निकल रहे थे तब यह धमाका हुआ. किसी भी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने मस्जिद को घेर लिया. किरकुक जनरल अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि कर दी है.किरकुक के प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जमाल तहीर बकीर ने कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आज का यह हमला चार दिवसीय ईद उल अजहा समारोह के पहले कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जाने के बावजूद हुआ है. प्रशासन ने घोषणा की कि इराकी शहरों में सुरक्षा जांच चौकियां बढ़ायी जाएगी खासरक एम्यूजमेंट पार्क एवं मस्जिदों के समीप.