आईएसआईएस कर सकता है यूरोप में मस्टर्ड गैस की तस्करी
लंदन : इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के पास मस्टर्ड गैस का भंडार है और वह सीरिया से बाहर यूरोप को निशाना बनाने के लिए इसकी तस्करी कर सकता है. समाचार पत्र डेली मिरर ने खबर दी है कि आईएस सीरिया में मस्टर्ड गैस (एक प्रकार की जहरीली गैस) के हमलों के पीछे रहा है तथा […]
लंदन : इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के पास मस्टर्ड गैस का भंडार है और वह सीरिया से बाहर यूरोप को निशाना बनाने के लिए इसकी तस्करी कर सकता है. समाचार पत्र डेली मिरर ने खबर दी है कि आईएस सीरिया में मस्टर्ड गैस (एक प्रकार की जहरीली गैस) के हमलों के पीछे रहा है तथा इसके पास बड़ी मात्रा में यह गैस है. यह गैस इतनी खतरनाक है कि एक बार में ही हजारों लोगों को मौत की नींद सुला सकती है.
एक प्रमुख रसायन विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि आतंकी नेटवर्क के पास 20 टन से अधिक खतरनाक हथियार है और वह सीरिया से बाहर यूरोप में इसकी तस्करी कर सकता है. कर्नल (सेवानिवृत्त) हामिश डी बे्रटन गॉर्डन ने कहा, इसके सबूत हैं कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट रहा है और आगे भी कई हमले हो सकते हैं. इसका पूरा सबूत है कि उन लोगों ने मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल किया.