लंदन में इस्लाम विरोधी नफरत वाले अपराधों में 70 फीसदी तक का इजाफा

लंदन : लंदन में मुसलमानों के खिलाफ इस्लाम विरोधी घृणा से जुडे अपराधों में पिछले एक साल के दौरान 70 फीसदी तक बढोतरी हुई है. स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार इस साल जुलाई तक के आंकडे दिखाते हैं कि बीते 12 महीने में इस्लाम विरोधी नफरत वाले अपराधों के 816 मामले प्रकाश में आए जबकि इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 5:18 PM

लंदन : लंदन में मुसलमानों के खिलाफ इस्लाम विरोधी घृणा से जुडे अपराधों में पिछले एक साल के दौरान 70 फीसदी तक बढोतरी हुई है. स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार इस साल जुलाई तक के आंकडे दिखाते हैं कि बीते 12 महीने में इस्लाम विरोधी नफरत वाले अपराधों के 816 मामले प्रकाश में आए जबकि इसके पहले के साल में यह संख्या 478 की थी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुलिस ने इस्लाम विरोधी घृष्णा के अपराध को ऐसे अपराध के तौर पर परिभाषित किया है जो किसी के खिलाफ मुस्लिम होने के कारण इरादतन अंजाम दिया जाता है.

स्कॉटलैंड यार्ड के आंकडों में साइबर अपराध से लेकर मारपीट अथवा दूसरी तरह की हिंसा के मामले दिए गए हैं.दक्षिणी लंदन के मेटरेन में इस तरह के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है. इस साल जुलाई तक मेटरेन में ऐसे 29 मामले दर्ज किए गए और इसके पहले के साल की इसी अवधि में सिर्फ आठ मामले प्रकाश में आए थे.
घृणा अपराध विरोधी बल के प्रमुख कोमोडोर मैक चिश्ती ने कहा, ‘‘इसके कई कारण हैं कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों से अधिक निशाना बनाया जा रहा है. उनके पहनावे से इसका अंदाजा हो जाता है कि वे मुस्लिम हैं. वे अक्सर बच्चों के साथ होती हैं. ऐसे में बच्चों के साथ जा रही महिला को निशाना बनाना किसी पुरुष को निशाना बनाने के मुकाबले आसान होता है.’’

Next Article

Exit mobile version