20,000 शरणार्थी जर्मनी पहुंचे, एंजेला मर्केल ने कहा चार सालों में बदल जाएगा देश

बर्लिन: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि यूरोप की सबसे बडी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड स्तर पर शरणार्थियों के आने से देश बदल जाएगा जिसे अभी कई देशों द्वारा उम्मीद के स्थान के तौर पर देखा जाता है. इस सप्ताहांत में ही 20,000 विस्थापितों के जर्मनी पहुंचने के बाद मर्केल ने कहा, हम अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 9:18 PM

बर्लिन: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि यूरोप की सबसे बडी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड स्तर पर शरणार्थियों के आने से देश बदल जाएगा जिसे अभी कई देशों द्वारा उम्मीद के स्थान के तौर पर देखा जाता है.

इस सप्ताहांत में ही 20,000 विस्थापितों के जर्मनी पहुंचने के बाद मर्केल ने कहा, हम अभी जो अनुभव कर रहे हैं उससे आने वाले सालों में हमारा देश बदल जाएगा. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि बदलाव सकारात्मक हो और हम मानते हैं कि हम इसे पा सकते हैं.
मर्केल ने कहा कि सीरिया से आ रहे परिवारों का सैकडों जर्मन लोगों द्वारा उपहार और अभिवादन के साथ स्वागत किया जाना बहुत असाधारण है. उन्होंने कहा, यह खासतौर पर हमारे इतिहास के मद्देनजर बहुत मूल्यवान है.

Next Article

Exit mobile version