सऊदी अरब के हवाई हमले से यमन में 20 भारतीयों की मौत
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले से 20 भारतीयों के मारे जाने की खबर है. यह हमला तेल तस्करों पर किया गया था. शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हमला एक बंदरगाह में किया गया है. हालांकि अबतक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह हमला किस उद्देश्य से किया गया दूसरी तरफ यह […]
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले से 20 भारतीयों के मारे जाने की खबर है. यह हमला तेल तस्करों पर किया गया था. शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हमला एक बंदरगाह में किया गया है. हालांकि अबतक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह हमला किस उद्देश्य से किया गया दूसरी तरफ यह भी खबरें आ रही है कि हूथी विद्रोहियों और उसके सहयोगी ठिकानों पर यह हमला किया गया है
20 Indians killed by Saudi-led coalition air strikes on fuel smugglers at Yemen’s Hodeidah port – residents & fishermen (source: Reuters)
20 Indians killed by Saudi-led coalition air strikes on fuel smugglers at Yemen's Hodeidah port – residents & fishermen (source: Reuters)
— ANI (@ANI) September 8, 2015
उधर विदेश मंत्रालय ने आज रात कहा कि उसे इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यमन में सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीयों की मौत हुई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप से जब इस खबर के बारे में पूछा गया कि यमन में सउदी की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, हम इस खबर के बारे में तथ्यों का पता लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि यमन के हुदेदाह बंदरगाह में ईंधन तस्करों पर सऊदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में कम से कम 20 भारतीय नागरिकों की जान चली गयी.वहां के मछुआरों ने दावा किया कि हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में इस हमले में दो नौकाएं निशाना बनीं. यमन में भारत का दूतावास नहीं है. भारतीयों को वहां से निकाले जाने के बाद अप्रैल में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया था.